scriptNagaur news…मिट्टी से निर्मित दीयों के साथ हस्तनिर्मित सामानों की बढ़ी डिमांड से बाजार हुआ बेहतर | NagauThe market has improved due to the increased demand for handmade goods along with earthen lamps | Patrika News
नागौर

Nagaur news…मिट्टी से निर्मित दीयों के साथ हस्तनिर्मित सामानों की बढ़ी डिमांड से बाजार हुआ बेहतर

नागौर. कुछ अर्सा पहले मिट्टी से निर्मित दियों को लेने लोगों की दिलचस्पी कम ही रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब तो मिट्टी से निर्मित दियों की खरीद पिछले चार से पांच सालों में बेहतर हुई है। पहले मिट्टी के दियों की अपेक्षा लोग बिजली के झालरों को ज्यादा तरजीह देते थें, मगर […]

नागौरOct 21, 2024 / 10:34 pm

Sharad Shukla

नागौर. कुछ अर्सा पहले मिट्टी से निर्मित दियों को लेने लोगों की दिलचस्पी कम ही रहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। अब तो मिट्टी से निर्मित दियों की खरीद पिछले चार से पांच सालों में बेहतर हुई है। पहले मिट्टी के दियों की अपेक्षा लोग बिजली के झालरों को ज्यादा तरजीह देते थें, मगर अब इनके साथ ही मिट्टी के दिये भी लोग खूब खरीद रहे हैं।
मिट्टी के दीये बनाने में जुटे कुम्भकार
दीपावली का पर्व नजदीक है ऐसे में जिले के कुम्भकार समाज के लोग बड़ी संख्या में परिवार सहित दिन-रात एक-एक कर घर को रोशन करने वाले मिट्टी के दिए बनाने में जुटे हुए हैं। इस बार मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्भकार समाज के लोगों के चेहरे पर भी खुशी की लहर है। उनका कहना है कि इस बार मिट्टी के दिए कि डिमांड बढ़ गई है। उन्हें अच्छी मात्रा में दिए बनाने के आर्डर भी मिले है, ऐसे में इस दीपावली अच्छी बिक्री होने की संभावना है।
चाइनीज झालरों ने डाला था असर
मिट्टी के दिए कि दुकान लगाने के साथ ही खुद बनाने वाले चैनार गांव के दयाराम का कहना है कि बदलते परिवेश में बिजली से जलने वाले चाइनीज झालरों ने दीए की इस पौराणिक परंपरा को लुप्त सा कर दिया था, लेकिन राम मंदिर निर्माण और लोगों के जागरूक होने से इस साल फिर से मिट्टी के दिए कि डिमांड बढ़ गई है, इससे दीपावली पर अच्छा व्यापार होने की संभावना है।
लोकल फ़ॉर वोकल का दिखा असर
शहर के रामकुमार, मुदित, संजय, रमाशंकर, भूपेन्द आदि का कहना है कि इस बार दीपावली मिट्टी के दिए ही खरीदेंगे, इससे पुरानी परंपरा भी कायम रहेगी और दिए बनाने वाले कुम्भकार समाज के लोगों को भी दीपावली पर रोजगार मिलेगा। सोशल मीडिया पर लगातार लोकल फ़ॉर वोकल स्लोगन के बाद लोग भी जागरूक हो रहे है और लोकल दुकानदारों से ही सामान खरीद रहे है।
बढ़ गई मिट्टी के दिए कि डिमांड
मिट्टी के दीए की डिमांड बढऩे से इस पेशे में लगे कुम्हार की धीमी पड़ी चाक ने गति पकडऩा शुरू कर दिया है, मिट्टी के दीए की डिमांड बढऩे के साथ ही निर्माण भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है, ताकि दीपावली तक ज्यादा से ज्यादा स्टॉक रखा जा सके। प्रजापति ने बताया की अलग-अलग डिज़ाइन और रंग बिरंगे दिए भी बनाए जा रहे है, मिट्टी के दीपक में तेल डाल कर जलाना काफी शुभ माना जाता है, वहीं दीए का प्रयोग छठ के मौके पर भी होता है।
डिमांड बढऩे से दाम में भी हुई वृद्धि
शहर में गांधी चौक बाजार एवं चैनार व गोगेलॉव सहित अन्य जगह कुम्भकार समाज के लोग दुकान लगाकर मिट्टी के दिए, झालर, तोरण, बंदनवार सामान बेच रहे है। दुकानदारो ने बताया कि इस बार डिमांड बढऩे से दीये के दाम में भी वृद्धि हुई है। पहले दीये 50 रुपए में 100 पीस मिलते थे। लेकिन, डिमांड बढऩे से इस वर्ष 80 से 100 रुपए में 100 दीये मिल रहे हैं। अलग-अलग आकार के दीये की अलग-अलग कीमत हैं, अब आकर्षक और डिजाइनर दीये भी बाजार में उपलब्ध हैं।
मिट्टी के दिए जलाने का धार्मिक महत्व
मिट्टी के दीये का काफी धार्मिक महत्त्व है, पूजा पाठ से लेकर हर जगह मिट्टी के दीए जलाये जाते हैं। इसका आध्यात्मिक महत्व भी है, मान्यता है कि दीए से निकलने वाली रंग बिरंगी रोशनी लोगों के जीवन में खुशियां का प्रतीक है। दीए जलाने से बरसात के बाद उत्पन्न कीड़े मकोड़े इसमें जल जाते हैं। वहीं, इसका आर्थिक फायदा भी है इस धंधे से जुड़े लोगों को भी रोजगार मिल जाता है।
डिमांड तो बढ़ी, अब युवा पीढ़ी दिलचस्पी नहीं ले रही
दयाराम प्रजापत कहते हैं कि मिट्टी के दीयों की पूछ होने के साथ ही मिट्टी के कुल्हड़ भी अब खासी मात्रा में बिकने लगे हैं। पहले की तरह अब मंदी की स्थिति नहीं रहती है। बाजार में अब मिट्टी से निर्मित उत्पाद भी अन्य उत्पादों की तर्ज पर अपनी जगह बनाने लगे हैं। इसके बाद भी युवा पीढ़ी अब इस परंपरागत कार्यों में दिलचस्पी नहीं ले रही। चंद रुपए की नौकरी से बेहतर पैसा इस कारोबार में हैं। बशर्ते हुनर में सुधार के साथ बदले हुए समय के अनुरूप मिट्टी उत्पाद तैयार होंगे तो निश्चित रूप से इनकी महत्ता बढ़ेगी। अब लोग भी पहले से ज्यादा इसको लेकर जागरुक भी होने लगे हैं।

Hindi News / Nagaur / Nagaur news…मिट्टी से निर्मित दीयों के साथ हस्तनिर्मित सामानों की बढ़ी डिमांड से बाजार हुआ बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो