नंदीशाला परिसर में डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश की अकाल मौत की सूचना मिलने पर शुक्रवार को चूंटीसरा के पूर्व सरपंच खींयाराम राड़, विजेन्द्र ढाका, जेठाराम भोबिया, भंवरराम ढाका, नरपतसिंह, सुखाराम, श्रवण ढाका, पुरखाराम, विनोद, सुरेश, भगवानाराम, प्रवीण, शेराराम, कालूराम, मोहनराम, हुकमपुरी, दुर्गाराम आदि ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने बताया कि नंदीशाला में गोवंश को समय पर चारा व पानी नहीं दिया जा रहा है, जिससे गोवंश की मौत हो रही है। मरने वाले गोवंश को परिसर में ही गड्ढ़े खोदकर दफनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था एवं खारे पानी की वजह से पिछले काफी समय से गोवंश के मरने क्रम जारी है। नंदीशाला का परिसर 300 बीघा में है, जहां खेती कर ली, यदि गोवंश के लिए छोड़ते तो यह स्थिति नहीं होती। शुक्रवार को जब ग्रामीण पहुंचे तो 18 से 20 गोवंश गड्ढ़े में मृत पड़ा था।