scriptGood News: आज से इन परिवारों को मिलेंगे मकानों के पट्टे, जानें कहां आयोजित होंगे शिविर | Good News Government Land Allocation Camps Organized In Merta Panchayat Samiti For Nomadic And Semi-Nomadic Castes | Patrika News
नागौर

Good News: आज से इन परिवारों को मिलेंगे मकानों के पट्टे, जानें कहां आयोजित होंगे शिविर

Government Land Allocation: शिविरों में घुमंतू तथा अर्द्ध घुमंतू जाति के परिवारों को उनके मकान का पट्टा दिए जाने के साथ ही उनके जाति प्रमाण पत्र व परिवारों के ऐसे सदस्य जिनके आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

नागौरNov 27, 2024 / 12:34 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: मेड़ता पंचायत समिति क्षेत्र में रहने वाले घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जाति के परिवारों को उनके आशियानों के पट्टे दिए जाएंगे। साथ ही उनका जाति प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा। ताकि उन्हें भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। ये सब होगा आज से शुरू होने वाले कैंपों में, जो कि 19 दिनों तक लगातार चलेंगे।
इन शिविरों की प्रभारी और उपखंड अधिकारी पूनम चोयल ने बताया कि पंचायत समिति की सभी 41 ग्राम पंचायतों में 27 नवंबर से विशेष शिविर आयोजित होने जा रहे हैं। जो 15 नवंबर तक चलेंगे। यह कैंप घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जाति के लोगों के लिए आयोजित हो रहे हैं। दरअसल, पिछड़े इस जाति वर्ग के परिवारों को सभी तरह की योजनाओं का लाभ व उनके आवास का मालिकाना हक दिलाने को लेकर यह विशेष शिविर आयोजित हो रहे हैं। इन शिविरों में घुमंतू तथा अर्द्ध घुमंतू जाति के परिवारों को उनके मकान का पट्टा दिए जाने के साथ ही उनके जाति प्रमाण पत्र व परिवारों के ऐसे सदस्य जिनके आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह सभी शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालयों के पंचायत मुख्यालयों व राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर आयोजित होंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों को राहत, पदोन्नति पर रोक हटी

एडिशनल बीडीओ को लगाया

पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ. प्रहलादराम डूडी ने बताया कि इन शिविरों को लेकर सभी 41 ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सरपंचों व वीडीओ की मौजूदगी में शिविर का आयोजन होगा। इसको लेकर 5 अतिरिक्त विकास अधिकारियों को भी कैंपों की जिम्मेदारियां दी गई है। वहीं मेड़ता से भी प्रशासनिक महकमा इन शिविरों में सेवाएं देगा।

Hindi News / Nagaur / Good News: आज से इन परिवारों को मिलेंगे मकानों के पट्टे, जानें कहां आयोजित होंगे शिविर

ट्रेंडिंग वीडियो