नागौर. स्कूल गेम्स फेंडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से भोपाल में हुए नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में लोकेन्द्र कड़वासरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अंडर 14 के आयुवर्ग में कांस्य पदक पाया है। कोच मदनलाल मिर्धा ने बताया कि सातवीं में अध्ययनरत लोकेन्द्र को शूटिंग स्पोर्टस एकेडमी में गत एक साल से इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं। लोकेन्द्र के बेहतर प्रदर्शन किए जाने की सराहना की है।
नागौर. आरजेएस में चयनित हुई वर्षा सैनी का मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड के ज्योतिबा फुले छात्रावास में हुए कार्यक्रम में माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर वर्षा सैनी ने सफलता के गुर बताते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के साथ ही कठोर परिश्रम, एकाग्रता, नियमितता के साथ सोशल मीडिया से दूरी ही सफलता का मूलमंत्र है। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य लखेश कुमार देवड़ा, योगेश टाक एवं हरेन्द्र सैनी ने माल्यार्पण किया।
नागौर. राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मंगलवार को हुए सम्मेलन में कार्यकारिणी का गठन किया गया। सचिव दिनेश खुडख़ुडिय़ा ने बताया कि राजेन्द्र चौधरी को अध्यक्ष, दिनेश खुडख़ुडिय़ा को सचिव, पंकज टेलर को कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र खदाव एवं अनूपचंद सैन को उपाध्यक्ष,रामकिशोर सांखला व बाबूलाल थालोड को सहसचिव, रामकुमार लालरिया के संगठन मंत्री एवं ओमप्रकाश नराधणिया को प्रचार मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में महिपाल सिंह, भीयाराम, रमेश सियाग, नरेन्द्र मिर्ध, जगदीश इनाणिया, ामदेव भवरिय, यशपाल सिंह, परमानंद, महावीर सेन, सहदेव गोदारा एवं मंजू कंवर मेघवाल को शामिल किया गया है।
नागौर. राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन की ओर से सचिव दिनेश खुडख़ुडिय़ा के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक राजेश चौधरी को दिया गया। ज्ञापन के मार्फत मुख्यालय से जारी वरिष्ठताक्रम के आदेशों की पालना करने, चालकों-परिचालकों के साप्ताहिक विश्राम व मुख्यालय से निर्धारित समय सारणी के अनुसार शेड्यूलों में बनते ओडीआर को सुनिश्चित करने, साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित करने, कम से कम तीन माह में के समय काल में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के बकाया अवकाशों के ज्यादा से ज्यादा उपभोग करने की समुचित व्यवस्था करने, आकस्मिक, उपार्जित अवकाश समय पर देने, मेडिकल अनफिट कर्मचारी चालक-परिचालकों का हर तीन माह बाद मेडिकल कॉलेज से मेडिकल कराना, ड्यूटी के नाम पर कर्मचारियों को प्रताडि़त कर भ्रष्टाचार का प्रोत्साहन बंद करने, छोटे प्रकरणों में वाहनों के शीशे टूटने, डीजल एवरेज कम आने, एक या दो यात्रियों के भूलवश मिसिंग रहने आदि में प्राथमिक जांच करने के बाद ही आरोप पत्र जारी करने, कार्यशाला में निगम वाहनों के मेनटेनेंस कार्य के लिए आगार स्तर पर बाजार से खरीदे ाने वाले पार्टस भुगतान की जांच कराने, मैकेनिकों को पूरा टूलकिट उपलब्ध कराने, रात्रि में काम करने के लिए समुचित बिजली व्यवस्था करने, महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम की व्यवस्था, कार्यशाला में बाथरूम सुलभ व्यवस्था व पेयजल प्रबंधन करने, यातायात से जुड़ी महिला कर्मियों को कार्यालय की महिला कर्मियों के समान सीसीएल अवकाश का लाभ देने, चयनित वेतनमान 9-18-27 कमेटी माहवार बैठाने, सभी कर्मचारियों की सर्विस फाइल तैयार कर वंचित कर्मचारियों के कारण विवरण सहित बनाकर संबंधित लिपिक की ओर से कमेटी के सामने प्रस्तुत करने एवं प्रत्येक कर्मचारियों को हर माह वेतन पे स्लिप दिए जाने की मांग की गई।
नागौर. राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी मुख्य प्रबंधक राजेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए
नागौर. अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओ से भारतीय परिवार व्यवस्था-कुटुंब परंपरा व आधुनिक परिवार विषय पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। परिषद की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष डॉ. मंजू सारस्वत ने बताया कि इसमें आठवीं से लेकर 12वीं एवं स्नातक से अधिस्नातक के अलावा 30 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के लोग भी भाग ले सकते हैं। कहानी सीमा डेढ़ सौ से सात सौ शब्दों की है। इसके लिए आवेदन 10 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन व आफलाइन दोनों में किसी भी माध्यम से कर सकते हैं।