जानकारी के अनुसार मूंडवा निवासी युवक ने शनिवार शाम को Facebook पर ‘अलविदा लाइफ’ की पोस्ट शेयर की थी। उसके चंद मिनटों बाद ही उसके फेसबुक से जुड़े साथियों ( Facebook friends ) ने इस पोस्ट को पढ़ लिया। इस पोस्ट को पढ़ते ही एक बार के लिए सभी को अनहोनी की आशंका ने आशंकित कर दिया। आनन- फानन में युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि संभवतया वह युवक रेण के आस पास हो सकता है। फेसबुक पोस्ट के अनुसार उस युवक के आत्महत्या करने की आशंका के चलते रेण रेलवे फाटक पर संपर्क कर युवक के बारे में जानकारी ली गई। वहां पता चला कि एक युवक पटरियों के बीच लेटा है। वीडियो कॉलिंग से युवक की पुष्टि हुई तो परिजनों व मित्रों की जान में जान आई।
बताया जाता है कि एक ट्रेन तो उसके ऊपर से गुजर भी गई, लेकिन पटरियों के बीच लेटे रहने से उसकी जान बच गई। यदि समय रहते फेसबुक पोस्ट पर गंभीरता नहीं दिखाई होती तो दूसरी ट्रेन गुजरने तक उस युवक की जीवन लीला समाप्त हो जाती। मित्रों की तत्परता ने एक युवक जिंदगी बचा ली।
हालांकि आत्महत्या ( suicide ) करने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है और ना ही इस संबंध में पुलिस में कोई मामला पहुंचा। प्रेम प्रसंग ( love affairs ) के चलते भी ऐसा कदम उठाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अलविदा लाइव की पोस्ट शेयर करने के साथ ही उसने कोई फोटो भी शेयर की थी। हालांकि इस घटना के बाद युवक की फेसबुक आईडी पर यह पोस्ट अब नहीं है।