बूड़सू कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार रात्रि में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार शाम तक बारिश जारी रही। लगातार बारिश होने से शनिवार सुबह 6 बजे ही ग्राम की बिजली बंद हो गई, जो शाम तक सुचारू नहीं हुई। बिजली बंद होने से बीएसएनएल सहित अन्य मोबाइल सेवा ठप रही। बरसात दौर कभी तेज कभी धीरे दिनभर जारी रहा। लगातार बारिश होने से गांव में काफी मकानों में दरारें आ गई। तेज बारिश से बाजार पूरे दिन बंद रहे। श्रावण माह की पहली बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। खेत भी बरसात के पानी से जलमग्न हो गए। तेज बारिश होने से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दीवारी टूट गई, जिससे सडक़ भी बह गई।