scriptदाढ़ी-मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- ऐसी नौबत आई तो मैं तिरुपति में जाकर करवाऊंगा मुंडन | gajendra singh khinwsar statement of shaving beard and moustache, said- If such a situation arises, I will go Tirupati | Patrika News
नागौर

दाढ़ी-मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- ऐसी नौबत आई तो मैं तिरुपति में जाकर करवाऊंगा मुंडन

दाढ़ी-मूंछ कटवाने वाले बयान पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि जो कहा उसपर कायम हूं। अगर ऐसी नौबत आई तो तिरुपति जाकर मुंडन करवा लूंगा।

नागौरNov 13, 2024 / 08:55 pm

Suman Saurabh

Gajendra Singh Khinvsar On statement of shaving beard and moustache, said- If such a situation arises, I will go Tirupati

Gajendra Singh Khinvsar

खींवसर। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर दाढ़ी-मूंछ कटवाने वाले बयान पर कायम हैं। खींवसर में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्राण जाए पर वचन न जाए। उन्होंने कहा- जो कहा उसपर कायम हूं, वादा नहीं तोड़ूंगा। अगर ऐसी नौबत आई तो तिरुपति जाकर मुंडन करवा लूंगा। उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसा नहीं होगा। हम खींवसर में हम 100 फीसदी जीत रहे हैं। खींवसर ने कहा- पांच सीटें पक्की हैं और दो पर मुकाबला है। उन्होंने कहा- जो रुझान दिख रहे हैं और चुनावी माहौल है, हम जीतेंगे।
दरअसल, गजेंद्र सिंह खींवसर ने 11 नवंबर को खींवसर के सदर बाजार चौक पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- मैं गारंटी देना चाहता हूं कि हम यह चुनाव नहीं हार सकते, अगर हारे तो मूंछ और बाल मुंडवाकर यहीं चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। गजेंद्र सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

किरोड़ी लाल मीना को देना पड़ा था इस्तीफा

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीना ने चुनौती दी थी। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल ने दौसा और टोंक में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भाजपा इन सीटों पर जीत हासिल नहीं करती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बाद में चुनाव नतीजों में भाजपा दोनों सीटों पर हार गई। इसके बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा आज तक स्वीकार नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि खींवसर विधानसभा समेत प्रदेश की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। खींवसर सीट पर मुख्य रूप से तीन प्रत्याशियों आरएलपी के कनिका बेनीवाल, बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा व कांग्रेस उम्मीदवार रतन चौधरी के बीच मुकाबला है।

Hindi News / Nagaur / दाढ़ी-मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- ऐसी नौबत आई तो मैं तिरुपति में जाकर करवाऊंगा मुंडन

ट्रेंडिंग वीडियो