scriptमतदाता खोलेगा मुट्ठी, आज तय करेंगे खींवसर का अगला विधायक कौन | Patrika News
नागौर

मतदाता खोलेगा मुट्ठी, आज तय करेंगे खींवसर का अगला विधायक कौन

नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान शुरू हो गया। यहां के मतदाता यह तय करेंगे कि उनका अगला विधायक कौन होगा। मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 268 बूथ हैं। साथ ही 35 आरक्षित मतदान दल खींवसर उपखण्ड पर रहेंगे। इस बार के उपचुनाव में खींवसर […]

नागौरNov 13, 2024 / 11:26 am

Nagesh Sharma

nagaur news

मतदान के लिए लगी कतारें।

नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान शुरू हो गया। यहां के मतदाता यह तय करेंगे कि उनका अगला विधायक कौन होगा। मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए 268 बूथ हैं। साथ ही 35 आरक्षित मतदान दल खींवसर उपखण्ड पर रहेंगे। इस बार के उपचुनाव में खींवसर में कुल 12 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।
ये हैं चुनाव मैदान में

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जगदीश, ओमप्रकाश, जेताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू चुनाव मैदान में हैं।
खींवसर विधानसभा के मतदाता

कुल – 2,86,224

पुरुष – 1,49,330

महिला – 1,36,894

कुल बूथ – 268

कुल मतदान कर्मी – 1200 लगभग

2023 में मतदान प्रतिशत – 73.49
ये दस्तावेज दिखाकर भी कर सकेंगे वोट

1. आधार कार्ड

2. फोटोयुक्त पासबुक (बैंक या पोस्ट ऑफिस)

3. पासपोर्ट

4. पैन कार्ड

5. ड्राइविंग लाइसेंस

6. लेबर कार्ड
7. सेवा पहचान पत्र

8. मनरेगा जॉब कार्ड

9. स्वास्थ्य बीमा कार्ड

10. पेंशन दस्तावेज

11. एमपी, एमएलए, एमएलसी की ओर से जारी आईडी कार्ड

12. एनपीआर- आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड

Hindi News / Nagaur / मतदाता खोलेगा मुट्ठी, आज तय करेंगे खींवसर का अगला विधायक कौन

ट्रेंडिंग वीडियो