scriptÒसैनिकों का त्याग और योगदान भुलाया नहीं जा सकता Ó | Patrika News
नागौर

Òसैनिकों का त्याग और योगदान भुलाया नहीं जा सकता Ó

खींवसर (नागौर). देश की सेवा में पूर्व सैनिकों के त्याग एवं योगदान को युग- युगांतर तक भुलाया नहीं जा सकता है। उनका बलिदान अविस्मरणीय है। ये बात राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर ने बुधवार को वीर दुर्गादास राठौड़ राजपूत छात्रावास में आयोजित पूर्व सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही।

नागौरDec 26, 2024 / 05:34 pm

Ravindra Mishra

nagaur nagau news

सम्मेलन में मौजूद नागौर जिले के पूर्व सैनिक।

– पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को आरसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने किया संबोधित

– समस्याओं पर किया मंथन- सोसायटी के विकास पर हुई चर्चा

खींवसर (नागौर). देश की सेवा में पूर्व सैनिकों के त्याग एवं योगदान को युग- युगांतर तक भुलाया नहीं जा सकता है। उनका बलिदान अविस्मरणीय है। ये बात राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर ने बुधवार को वीर दुर्गादास राठौड़ राजपूत छात्रावास में आयोजित पूर्व सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही।
धनंजय सिंह ने पूर्व सैनिकों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि समिति के सदस्यों और पदाधिकारियों को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का पूरा लाभ मिलेगा। सैनिक सरहद पर सर्दी, गर्मी, बरसात व कैसी भी परिस्थिति हो डटकर देश की सुरक्षा करते हैं, उसी का परिणाम है कि हम सुरक्षित है। सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के हितों के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार तत्पर है।
उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व सैनिक समिति के उपाध्यक्ष जेठाराम पूनिया ने समस्याओं का केन्द्र सरकार के स्तर पर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पूर्व सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह जोधा ने पूर्व सैनिक समिति के भवन निर्माण की लागत व लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
जन्मशताब्दी पर बने कल्याणकारी योजनाएं

पूर्व सैनिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण करते हुए उनकी जन्मशताब्दी पर पूर्व सैनिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने का आग्रह किया। इस दौरान ईसीएचएस, स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याएं, पूर्व सैनिकों का पंजीयन आदि के बारे में जानकारी दी गई। खींवसर में पूर्व सैनिकों के ठहरने के लिए भवन निर्माण के संबंध में भी अतिथियों को अवगत करवाया।
सोसायटी की पिछली सभाओं के प्रस्ताव व कार्य का सर्वसहमति से अनुमोदन किया गया । सम्मेलन को सैन्य अधिकारी एन एस जोधा, दुर्गसिंह चौहान, नानकराम हुड्डा, भोमसिंह भावंडा, उम्मेद सिंह झाला, अखेसिह जोधा ने भी सम्बोधित किया। संचालन एडवोकेट लालसिंह चावण्डिया ने किया।

Hindi News / Nagaur / Òसैनिकों का त्याग और योगदान भुलाया नहीं जा सकता Ó

ट्रेंडिंग वीडियो