scriptमेरी गिड़गिड़ाहट पर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा, चौकीदार ने टाला संकट | Even on my pleading, the heart of the miscreants did not sweat | Patrika News
नागौर

मेरी गिड़गिड़ाहट पर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा, चौकीदार ने टाला संकट

-पीडि़त विष्णु सोनी की जुबानी-शनिवार की देर रात बाजरवाड़ा की घटना
-चेहरे पर नकाब थी तो तीनों के पास हथियार
-लोकल भाषा में दे रहे थे धमकी, थैले में जेवरात डाल भी लिए पर चौकीदार की हरकत से भाग छूटे

नागौरMay 02, 2023 / 09:48 pm

Sandeep Pandey

बाजरवाड़ा के पार्वती मार्केट स्थित आभूषण की दुकान

इस पर एक नकाबपोश ने जेवर थैले में डालना शुरू कर दिया कि अचानक चौकीदार को कुछ गड़बड़ नजर आई तो उसने पास की दुकान पर काम कर रहे बाबूलाल, सुरेश, राधाकृष्ण को बुलवा लिया, उनके आने की हरकत के पहले ही तीनों युवक थैला छोड़कर भाग छूटे। तीनों पैदल ही आए थे।



पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नागौर. ‘मैं हाथ जोड़कर उनसे कहता रहा, ऐसा मत करो पर वो रुके नहीं, धमकाने के साथ सोना थैला में डालने में लगे रहे, वो तो किस्मत अच्छी थी कि चौकीदार की सजगता से वो भाग छूटे। तीनों लोकल लग रहे थे, धमकी भी यहीं की भाषा में दी।
यह कहना है कि बाजरवाड़ा के पार्वती मार्केट स्थित आभूषण की दुकान के मालिक विष्णु सोनी का। शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे तीन नकाबपोश युवकों ने कोशिश तो की पर भगवान ने बचा लिया, वरना ये तो सोना जेवर बनाने के लिए ग्राहकों का था, वो ले जाते तो मैं कैसे चुका पाता। विष्णु ने बताया कि वो करीब नौ साल से यहां दुकान करता है। आम दिनों में सुबह नौ बजे खुलने वाली दुकान रात नौ बजे तक बंद कर देता हूं। शनिवार को काम अधिक था, इसलिए देर रात तक में जेवर बना रहा था कि तीन युवक आए, उन्होंने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। एक ने चाकू दिखाया तो दो अन्य के पास भी हथियार थे, उन्होंने धमकी दी कि सारा जेवर चुपचाप थैले में डाल दो, अन्यथा तुम्हारी जान ले लेंगे। इसके बाद वो उनके आगे गिड़गिड़ाने लगा, ऐसा मत करो, दूसरों का माल है…। इस पर एक नकाबपोश ने जेवर थैले में डालना शुरू कर दिया कि अचानक चौकीदार को कुछ गड़बड़ नजर आई तो उसने पास की दुकान पर काम कर रहे बाबूलाल, सुरेश, राधाकृष्ण को बुलवा लिया, उनके आने की हरकत के पहले ही तीनों युवक थैला छोड़कर भाग छूटे। तीनों पैदल ही आए थे।
करीब सात तोला सोना था

विष्णु सोनी का कहना है कि ये करीब सात तोला सोना था, चौकीदार के साथ आसपास के लोगों के आने से वो लूट का शिकार होते-होते बच गया। युवक स्पोट्र्स शूज में थे, मुंह पर कपड़ा लगा रखा था। एक के हाथ में छुरा तो दो अन्य के पास भी हथियार थे। वो यहां की लोकल भाषा बोल रहे थे, इससे लगता है कि वो आसपास के ही हैं।
घबरा गया, कुछ सूझा ही नहीं

विष्णु का कहना है कि युवकों के भागने के बाद भी उसे कुछ सूझा ही नहीं। पुलिस को सूचना देना तक भूल गया। उनकी धमकियां ही काफी देर तक परेशान करती रही। वो पहले किसी और दुकान में वारदात करने वाले थे, लेकिन वहां दो जने काम कर रहे थे जबकि उन्हें दुकान पर मैं अकेला दिखा, इसलिए मुझे शिकार बनाने की सोची।
चौकीदार को भी दिखाया हथियार

वारदात के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भागते समय जब चौकीदार व एक अन्य युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने अपने हाथ से पिस्टलनुमा कुछ निकालकर उन्हें दिखाकर डराया भी। हालांकि वो पिस्टल थी या कुछ और, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। विष्णु सोनी के पास सोना-चांदी अधिक मात्रा में होने की संभावना के चलते शातिरों ने लूट की वारदात को अंजाम देना तय किया हो।
इनका कहना

रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई।

-नरेंद्र जाखड़ सीआई कोतवाली

Hindi News / Nagaur / मेरी गिड़गिड़ाहट पर भी बदमाशों का दिल नहीं पसीजा, चौकीदार ने टाला संकट

ट्रेंडिंग वीडियो