एसीबी टीम के अनुसार, आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश ठोलिया ने परिवादी नानूराम से परबतसर के सरकारी हॉस्पिटल में उसकी बेटी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी डॉक्टर ठोलिया को परिवादी के माध्यम से बुधवार को उसके निवास पर 8,500 रुपए की रिश्वत दिलवाई गई, रिश्वत लेते समय एसीबी ने डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डॉक्टर ठोलिया से पूछताछ की जा रही है। ये पूरी कार्रवाई एसीबी सीकर डीएसपी जाकिर अख्तर के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुरेश चौहान, हैड कान्स्टेबल रोहिताश, कान्स्टेबल राजेंद्र, मूलचंद, कैलाश, महिला कान्स्टेबल मंजू व ड्राइवर सुरेंद्र ने अंजाम दी।