scriptVideo : परबतसर में रिश्वतखोर डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | Bribery doctor arrested in Parbatsar | Patrika News
नागौर

Video : परबतसर में रिश्वतखोर डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के बदले 8,500 रुपए की रिश्वत ले रहा था, सीकर एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

नागौरSep 29, 2021 / 07:45 pm

shyam choudhary

Bribery doctor arrested in Parbatsar

Bribery doctor arrested in Parbatsar

परबतसर (नागौर). नागौर जिले के परबतसर शहर में बुधवार शाम में सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने परबतसर पीएमओ डॉक्टर ओमप्रकाश ठोलिया को 8 हजार 500 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश ठोलिया ने यह राशि परिवादी से परबतसर के सरकारी हॉस्पिटल में उसकी बेटी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के एवज में मांगी थी। पकड़े गए डॉक्टर ठोलिया से एसीबी टीम पूछताछ कर रही है। आरोपी डॉक्टर ठोलिया नागौर के ग्राम कंवलाद का मूल निवासी है।
एसीबी टीम के अनुसार, आरोपी डॉक्टर ओमप्रकाश ठोलिया ने परिवादी नानूराम से परबतसर के सरकारी हॉस्पिटल में उसकी बेटी के अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी डॉक्टर ठोलिया को परिवादी के माध्यम से बुधवार को उसके निवास पर 8,500 रुपए की रिश्वत दिलवाई गई, रिश्वत लेते समय एसीबी ने डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डॉक्टर ठोलिया से पूछताछ की जा रही है। ये पूरी कार्रवाई एसीबी सीकर डीएसपी जाकिर अख्तर के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सुरेश चौहान, हैड कान्स्टेबल रोहिताश, कान्स्टेबल राजेंद्र, मूलचंद, कैलाश, महिला कान्स्टेबल मंजू व ड्राइवर सुरेंद्र ने अंजाम दी।

Hindi News / Nagaur / Video : परबतसर में रिश्वतखोर डॉक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो