यह भी पढ़ेंः- Investors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty
हर घंटे मिलेगा 10 मिनट का वेटेज
नई व्यवस्ळाा के तहत प्रत्येक घंटे के लिए 10 मिनट का वेटेज दिया जाएगा। सरकार के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट ड्यूटी मानी जाती है। नाइट ड्यूटी अलाउंस के लिए बेसिक पे की सीलिंग 43,600 रुपए प्रति महीने के आधार पर रखी गई है।
यह भी पढ़ेंः- CAIT Report: भारत में 100 दिनों में खुदरा कारोबार को 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
इस फॉर्मूल से मिलेगा नाइट अलाउंस
जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के तहत अलाउंस देने का फॉर्मूला भी थोड़ा अलग रखा गया हैै। जानकारों की मानें तो नए नाइट अलाउंस का भुगतान घंटे के आधार पर तय किया जाएगस। जो कि बेसिक पे और महंगाई भत्ते के टोटल को 200 से भाग करने के बराबर होगा। बेसिक पे और महंगाई भत्ते का कैल्कुलेशन सातवें वेतन आयोग के आधार पर रखा जाएगा। यह फॉर्मूला सभी मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारियों पर लागू किया जाएगा।