scriptMumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की मिली धमकी, पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज | Mumbai News: Police receive threat message from Pakistani number, Threat of 26/11 style' attacks | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की मिली धमकी, पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद हडकंप मच गया है। इस मैसेज में कहा गया कि 26/11 जैसा हमला किया जाएगा। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मुंबईAug 20, 2022 / 11:12 am

Subhash Yadav

Man Commits Suicide Due to Extra Marital Affair as his girl friend is Forcing him for Marriage

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का दुखद अंत

Mumbai News: मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद हडकंप मच गया है। इस धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है। खबर है कि धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया है कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला किए जाने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल के वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया है। इस मैसेज को भेजने वाले ने कहा कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का मिलेगा और मुंबई में ब्लास्ट हो जाएगा। इस मामले की जांच में अब पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: महाराष्ट्र के रायगढ़ में हाई अलर्ट, एके-47 सहित हथियार मिलने के बाद जानें अब कैसे हैं हालात



धमकी भरा मैसेज भेजने वाले ने कहा कि भारत में छह लोग इस घटना को अंजाम देने वाले है। अब मुंबई पुलिस ने धमकी की जानकारी अन्य दूसरी एजेंसियों को दे दी है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के नंबर पर +923029858353 नंबर से आए वाट्सएप मैसेज आया हुआ है।
कंट्रोल के नंबर पर आए मैसेज में लिखा गया है कि मुंबई में हमला होने वाला है। ये अटैक 26/11 की नई ताजा याद दिलाएगा। साथ ही मैसेज में लिखा गया है कि यूपी एटीएस मुंबई को उड़वाना चाहती है। जिसमें कुछ भारतीय मेरे साथ है। इस मैसेज में कुछ के नाम भी साझा किये गए हैं।
गौर हो कि इससे पहले मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर गुरुवार सुबह एक संदिग्ध नाव मिली थी। इस नाव से तीन एके-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए थे। नवी मुंबई एटीएस को मामले की जांच सौंपी गई है। हालांकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। दरअसल नाव पर हथियार मिलने से दही हांडी कार्यक्रमों के मद्देनजर लोगों के बीच दहशत फैली थी।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: मुंबई में 26/11 जैसा हमला करने की मिली धमकी, पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो