Janhvi Kapoor ने नयनतारा के लिए किया पोस्ट, धनुष विवाद के बीच लिखा- साहसी महिला…
Janhvi Kapoor React Nayanthara- Dhanush Controversy: जाह्नवी कपूर ने नयनतारा और धनुष विवाद के बीच एक पोस्ट किया है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
Janhvi Kapoor React Nayanthara- Dhanush Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने साउथ स्टार नयनतारा की खुलकर तारीफ की है और कहा कि वह एक साहसी महिला हैं। जाह्नवी ने साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। ऐसे में उन्होंने नयनतारा और धनुष के बीच चल रहे विवाद के बीच नयनतारा को सपोर्ट किया है। जाह्नवी के इस पोस्ट से फैंस काफी खुश हो रहे हैं। उनका कहना है कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने जो किया है वह वाकई शानदार है। जाह्नवी ने हाल ही में रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल” की प्रशंसा करते हुए काफी कुछ लिखा है।
जान्हवी कपूर ने किया नयनतारा के लिए पोस्ट (Janhvi Kapoor React Nayanthara- Dhanush Controversy)
नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल” को लेकर जंग छिड़ी हुई है। धनुष ने नयनतारा पर कॉपीराइट को लेकर 10 करोड़ का नोटिस भेजा था। उनका कहना है कि नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की फिल्म क 3 सेकंड का एक वीडियो लिया है, जबकि धनुष का कहना है कि उन्होंने उसके लिए कोई परमिशन नहीं दी थी। इसी के जवाब में नयनतारा ने भी धनुष पर अपना गुस्सा उतारा। ऐसे में जाह्नवी कपूर भी इस विवाद का हिस्सा बन गई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ”एक सशक्त महिला को मजबूत बनते देखने से अधिक प्रेरणादायक और कुछ भी नहीं हो सकता”।
डॉक्यूमेंट्री “नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल” का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर सामने आया था। यह नयनतारा के करियर और व्यक्तिगत जीवन मे आने वाली चुनौतियों पर आधारित है, नयनतारा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव के अलावा उनकी विग्नेश शिवन के साथ प्रेम कहानी भी शामिल है, जो “नानम राउडी धान” के सेट पर शुरू हुई थी।
धनुष ने भेजा था नयनतारा को कानूनी नोटिस
बता दें कि 16 नवंबर को ‘जवान’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने धनुष की आलोचना करते हुए लिखा कि उनसे 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगने के बाद वो “अब तक के सबसे निचले स्तर” पर पहुंचे हैं। नयनतारा ने कहा था,”नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद आपका कानूनी नोटिस और भी चौंकाने वाला है। हम उन लाइन्स को पढ़कर चौंक गए, जिसमें आपने कुछ वीडियो (सिर्फ 3 सेकंड) के उपयोग पर सवाल उठाया था, जिन्हें हमारे निजी उपकरणों से शूट किया गया था और वह भी बीटीएस विजुअल जो पहले से ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से मौजूद है और मात्र 3 सेकंड के लिए 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया।