इस शहर में सेनेट्री की दुकान में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान
इतने मांगे थे रुपये
मामला भोजपुर थाने का है जहां के रहने वाले मोहम्मद फहीमुद्दीन का आरोप है कि उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और जब इसकी जांच थाने आई तो भोजपुर थाने की महिला कांस्टेबिल प्रभा आर्य ने उनसे सभी दस्तावेज़ लेने के बाद एक हजार रूपये की मांग की और कहा कि ये सब थाने में बंटते है। फहीमुद्दीन ने रूपये देने से इंकार कर दिया और इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की उन्होंने आश्वासन दिया की आप जाओ आपका काम हो जायेगा। लेकिन कुछ दिन बाद पासपोर्ट आफिस से नोटिस आया की आपके पते की पुष्टि नहीं हुई है। लिहाजा आपका आवेदन रद्द कर दिया गया है।
अलग-अलग धर्मों के 4 दोस्तों ने पेश की एकता की ऐसी मिसाल, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत
इसके बाद फहीमुद्दीन ने मुरादाबाद के एसएसपी से प्रभा आर्य की लिखित शिकायत की और पुलिस ने जांच की और आरोप सही पाए गये जिसके बाद एसएसपी मुरादाबाद ने सिपाही प्रभा आर्य को निलम्बित कर दिया है। अब आवेदक फहीमुद्दीन अपने पासपोर्ट को जारी कराने के लिए पुलिस से मांग कर रहा है। प्रभा आर्य थाने में बैठी हुई थीं लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया इतना ही नहीं पुलिस के आला अधिकारी भी अब इस मामले में बयान देने से बच रहे हैं।