scriptयहां की जेल के कैदी कूट रहे हैं धन, एक ने सालभर में 38.84 लाख कमाए | How Inmates in UK Prisons Are Earning More Than Their Guards | Patrika News
विदेश

यहां की जेल के कैदी कूट रहे हैं धन, एक ने सालभर में 38.84 लाख कमाए

Prisons Are Earning: आम तौर पर सरकारी कर्मचारी अधिक कमाते हैं, लेकिन यहां तो कई कैदी जेल प्रहरियों से भी अधिक कमा रहे हैं। पिछले साल तो एक कैदी का शुद्ध वेतन 38.84 लाख रुपए था।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 03:14 pm

M I Zahir

Prisoners

Prisoners

Prisons Are Earning : ब्रिटेन की जेलों में बंद सबसे अधिक वेतन पाने वाले कामकाजी (Prisoners) कैदी उनसे भी ज्यादा रुपए कमा रहे ( Income) हैं, जो उनकी सुरक्षा करते हैं, साथ ही कई कैदियों की कमाई माध्यमिक शिक्षकों, बायोकेमिस्ट, मनोचिकित्सक और प्रशिक्षित दाइयों से भी ज्यादा हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी का शुद्ध वेतन 36,715 पाउंड (38,84,491 रुपए) था। इसका मतलब है कि उसकी ग्रॉस इनकम लगभग 46,000 पाउंड (48,66,907 रुपए) थी। आंकड़ों से पता चला कि पिछले वर्ष नौ अन्य कैदियों की शुद्ध आय 22,900 पाउंड (24,22,814 रुपए) से अधिक थी। कैदियों और सिविल सर्विस से जुड़े लोगों के बीच वेतन अंतर ने ब्रिटेन (UK) में आय असमानता के बारे में सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रक चलाने जैसे कामों में मोटी कमाई

कैदी कई तरह के काम करते हैं, लेकिन ज्यादा आय वाले कामों में ट्रक चलाने जैसे काम शामिल हैं। जिसमें सुरक्षा से संबंधित कम से कम समस्याएं हैं। कुछ कम सुरक्षा वाली, खुली जेलों में बंद कैदियों को काम के लिए बाहर जाने की अनुमति है, बशर्ते वे दिन के अंत तक जेल की चारदीवारी में वापस आ जाएं। यह कदम कैदियों के पुनर्वास और उन्हें समाज में वापस जीवन के लिए तैयार करने के एक ठोस प्रयास करने का हिस्सा है।

परिवीक्षा अधिकारियों से भी अधिक वेतन

घंटों और आय के वार्षिक सर्वेक्षण से प्राप्त वेतन (salaries) आंकड़ों के अनुसार, कैदियों की आय पीआर पेशेवरों 31,452 पाउंड (33,28,140 रुपए) और परिवीक्षा अधिकारियों 29,913 पाउंड (31,65,288 रुपए) के औसत कर-पश्चात वेतन से भी अधिक थी। कुल मिला कर, पिछले वर्ष कैदियों का वेतन 22.5 मिलियन पाउंड (238 करोड़ रुपए) था, और हर महीने औसतन 1,183 कैदियों को रोजगार दिया जा रहा था। एक जेल गार्ड का औसत वेतन 28,000 पाउंड (29,62,862 रुपए) है, जबकि नए भर्ती किए गए लोगों को प्रति वर्ष लगभग 24,000 पाउंड (25,39,596 रुपए) का भुगतान किया जाता है।

पिछले साल शुद्ध कमाई

उच्चतम वेतन वाला कैदी 38. 85 लाख रुपए
स्वास्थ्य पेशेवर दाई 38. 75 लाख रुपए
जैव रसायनज्ञ 38. 71 लाख रुपए
मनोचिकित्सक 38.73 लाख रुपए
चार्टर्ड सर्वेक्षक 37.07 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: Donald Trump की सबसे प्रजेंटेबल कैबिनेट में कई नाम, लेकिन अब तक एक भी एनआरआई का नाम नहीं

Hindi News / world / यहां की जेल के कैदी कूट रहे हैं धन, एक ने सालभर में 38.84 लाख कमाए

ट्रेंडिंग वीडियो