इस दिन बंद हो रहा ऐप इस ऐप को फिलहाल आप 1 फरवरी 2020 तक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि इस ऐप को सिर्फ iPhone 4S, 5, 5C और 5S में ही बंद किया जाएगा,जो iOS 7 पर रन करता है। क्योंकि कंपनी अपने इन फोनों में iOS के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने जा रही है। ऐसे में whatsapp को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इस ऐप को यूजर्स दोबारा यूज कर सकें इसके लिए भी आने वाले वक्त में कोई उपाय निकाला जाएगा। बता दें कि Whatsapp iOS 6 वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है।
गौरतलब है कि हाल ही में आईफोन ने अपने तीन नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। Apple के दो हैंडसेट iPhone XS और iPhone XS Max की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गयी है। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग के लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर (Airtel.com) पर जाना होगा। वहीं iPhone XR की प्री-बुकिंग 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से यूजर्स को इस फोन का इंतजार था जो आज खत्म हो रहा है।