script50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y75 5G भारत में लॉन्च, ओप्पो और शाओमी से होगा कड़ा मुकाबला | Vivo Y75 5G launched in India with 5000mAh battery price specs feature | Patrika News
मोबाइल

50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y75 5G भारत में लॉन्च, ओप्पो और शाओमी से होगा कड़ा मुकाबला

Vivo Y75 5G भारतीय बाजार में उतर चुका है। इसका मुकाबला सैमसंग, ओप्पो और रियलमी जैसी कंपनियों के डिवाइसेज से होगा। प्रमुख फीचर्स की बात करें तो वीवो के नए स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Jan 27, 2022 / 04:22 pm

Ajay Verma

vivo_y75_5g.jpg

Vivo Y75 5G

वीवो (Vivo) ने Y-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाय 75 5जी (Vivo Y75 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 4000mAh से ज्यादा की बैटरी, मीडियाटेक का प्रोसेसर और एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा वीवो के नए हैंडसेट में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस भारतीय बाजार में मौजूद रियलमी, शाओमी, ओप्पो और सैमसंग के फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।


Vivo Y75 5G के फीचर्स :

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। इस फोन में डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Netflix पर अपनी भाषा में देखनी है मूवी या वेब सीरीज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें आसान प्रोसेस

डिस्प्ले और कैमरा :

वीवो वाय 75 5जी फोन में 6.58 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें वाटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिलेगा।

बैटरी :

कंपनी ने Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है। इसकी बैटरी को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर किसी ने कर दिया है Block तो न हों परेशान, अपनाएं ये ट्रिक और हो जाएं Unblock

Vivo Y75 5G की कीमत :

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। यह डिवाइस ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y75 5G भारत में लॉन्च, ओप्पो और शाओमी से होगा कड़ा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो