script12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Vivo V9 Pro launched in India | Patrika News
मोबाइल

12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo V9 Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo V9 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है। वहीं मंगलवार को Vivo V11 को लॉन्च किया गया है।

Sep 26, 2018 / 11:39 am

Pratima Tripathi

vivo

12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: vivo v9 pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo V9 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है। मंगलवार को Vivo V11 को लॉन्च किया गया है। Vivo V9 Pro की कीमत 19,990 रुपए रखी गयी है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी कीमत 17,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कंपनी लॉन्चिंग ऑफर भी दे रही है। अगर आप फोन को खरीदते हैं तो रिलयांस जियो और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड यूजर्स को कैशबैक और एडिशनल डाटा ऑफर मिलेगा।
यह भी पढ़ें

मात्र 20 रुपये में मिलेगा 5G Jio सिम, इतने महीनों के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री, इस दिन हो रहा लॉन्च

Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें को इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही टॉप में नॉच भी दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें

Google के इस ऐप के जरिए आप बन जाएंगे करोड़पति, आज ही करें डाउनलोड

फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4G VoLTE जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बैक में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,260mAh की बैटरी दी गयी है। फिलहाल इस फोन को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। बता दें कि Vivo इस समय भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है।गौरतलब है कि कल वीवो ने भारत में अपने वीवो वी11 को लॉन्च किया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 12 मेगापिक्सल के साथ Vivo V9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो