अगर अन्य फीचर्स की बात करे तो इस स्मार्टफोन को 6.44 इंच के फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा और इसका रिजॉल्यूशन (1080×2440 पिक्सल) है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। माना जा रहा है कि फोन में Vivo V15 Pro की तरह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को कंपनी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारेगी। वीवो वी17 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा।
कल Samsung Galaxy A30s और Galaxy A50s भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में चार कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।