scriptपहले से काफी सस्ता हुआ Vivo Nex स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स | Vivo Nex smartphone price cut in India | Patrika News
मोबाइल

पहले से काफी सस्ता हुआ Vivo Nex स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर चल रहे वीवो कार्निवल सेल के तहत अन्य ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है।

Jan 02, 2019 / 03:51 pm

Vishal Upadhayay

vivo

पहले से काफी सस्ता हुआ Vivo Nex स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: वीवो के फ्ललैगशिप स्मार्टफोनVivo Nex को पिछले साल जुलाई में 44,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। अब इस हैंडसेट को 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर चल रहे वीवो कार्निवल सेल के तहत अन्य ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

सिम स्वैपिंग के जरिए 1 सेकेंड में हो जाएंगे कंगाल, बचने के लिए आज ही अपनाएं ये तरीका

vivo nex x ऑफर्स

इस हैंडसेट को अगर आप Appario Rentail Pvt Ltd से खरीदने के दौरान अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 21,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 5% डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। साथ ही अगर ग्राहक यस बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रांजैक्शन करते हैं तो उन्हें इंस्टेंट 10% का डिस्काउंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को 1,882 रुपये के शुरुआती ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

MakeMy Trip और Goibibo की बढ़ी मुश्किलें, इन राज्यों के लोग अब नहीं कर सकेंगे होटलों की ऑनलाइन बुकिंग

Vivo Nex स्पेसिफिकेशंस

इस शानदार स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। नेक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस फनटच ओएस 4.0 पर चलता है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन बेजल लेस है और इसी वजह से इसमें नॉर्मल सेल्फी कैमरा की जगह पॉपअप कैमरा दिया गया है जो फ़ोन के एक कमांड पर फोन के बाहर आ जाता है।
Vivo Nex कैमरा

तस्वीरें खींचने के मामले में यह फोन काफी शानदार है। इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर ए्फ/1.8 है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। इस स्मार्टफ़ोन की खासियत इसकी बड़ी स्क्रीन और कैमरा ही है जिसकी वजह से लोग इसे खरीदना चाहते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / पहले से काफी सस्ता हुआ Vivo Nex स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो