scriptलॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 20 Series की कीमत लीक, जानें फीचर्स | Samsung Galaxy Note 20 Series Price Leaked, launch on 5 August | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 20 Series की कीमत लीक, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज 5 अगस्त को होगा लॉन्च
75,000 के शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Note 20 Series

Jul 24, 2020 / 02:38 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy Note 20 Series Price Leaked, launch on 5 August

Samsung Galaxy Note 20 Series Price Leaked, launch on 5 August

नई दिल्ली। साउथ कोरिया टेक कंपनी सैमसंग 5 अगस्त में Samsung Galaxy Note 20 Series लॉन्च करने जा रहा है। इस दौरान Galaxy Fold 2 को भी उतारा जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स को 5 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा और इन सभी फोन के सेल का आयोजन 20 अगस्त को किया जाएगा। इस बीच Samsung Galaxy Note 20 की कीमत की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत Samsung Galaxy Note 10 सीरीज के आस-पास होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 20 की कीमत KRW 1.199 million ( करीब 74,700 रुपये ) और Galaxy Note 20 Ultra की कीमत KRW 1.452 million ( लगभग 90,400 रुपये ) हो सकती है।

Samsung Galaxy Note 20 specifications

इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ होगा और इसका रिजॉल्यूशन 1084/2345 पिक्सल्स होगा। इसके राइट पैनल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। वहीं बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और S-Pen स्लॉट मौजूद होगा। Galaxy Note 20 का साइज 161.8 x 75.3 x 8.5mm होगा। पावर के लिए फोन में 4,300एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Galaxy Note 20 स्मार्टफोन में Exynos 992 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Samsung Galaxy S20 Ultra specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। इसमें 12 जीबी रैम व 16 जीबी रैम है। इसके अलावा कंपनी ने एलटीई और 5जी वेरिएंट में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन दिया है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा आपको 108-मेगापिक्सल और 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 40-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद है। इसका डाइमेंशन 166.9x76x8.8 मिलीमीटर है और वजन 220 ग्राम है। फोन के 5जी वेरिएंट का वजन 222 ग्राम है।

5,500 रुपये की कीमत में Samsung Galaxy A01 Core लॉन्च, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Fold 2 specifications

Samsung Galaxy Fold 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस कैमरा हो सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Samsung Galaxy Note 20 Series की कीमत लीक, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो