Samsung Galaxy M20 कीमत और ऑफर्स Galaxy M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है और 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज को 12,990 में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक 1,199 रुपये के खर्च पर डेमेज प्रोटेक्शन प्लान का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा रिलायंस जियो के यूजर्स को इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 3,110 रुपये का फायदा मिलेगा। ग्राहक फोन को 517 रुपये के शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो (1080X2340) पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और जी71 जीपीयू के साथ आता है। Galaxy M20 भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 32 और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।