Samsung Galaxy A50s में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन (1080×2340) पिक्सल का है। इसमें ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसे दो वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्रीफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मोगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।