script5000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स | Samsung Galaxy A31 will launch with 5000mah Battery | Patrika News
मोबाइल

5000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy A31 जल्द होगा लॉन्च
5000MAH बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy A31
फोन में मिल सकता है 48-मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा

Feb 19, 2020 / 09:49 am

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A31 will launch with 5000mah Battery

Samsung Galaxy A31

नई दिल्ली: Samsung जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A31 को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले फोन से जुड़ी जानकारी लगातार लीक हो रही है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A31 में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी जाएगी। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A30 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे 4000MAH बैटरी के साथ उतारा गया था।

Samsung Galaxy A31 स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें प्राइमेरी 48-मेगापिक्सल का सेंसर और सेकेंडरी 5-मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा मैक्रो सेंसर हो सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन से अन्य फीचर्स से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पायी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस हैंडसेट को मार्च या फिर अप्रैल में लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy M31 फीचर्स

बता दें कि Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन को भारत में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम31 की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया गया है। इसमें स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दिया जाएगा है। वहीं फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा।

बैटरी व कैमरा

Galaxy M31 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी एम31 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करेगा और इसमें स्पीड के लिए एक्सिनोस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में उतारा जाएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 5000mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो