scriptRedmi K30 5G का 10GB रैम वेरिएंट TENAA पर हुआ स्पॉट | Redmi K30 5G 10GB RAM Variant Spotted on TENAA | Patrika News
मोबाइल

Redmi K30 5G का 10GB रैम वेरिएंट TENAA पर हुआ स्पॉट

Redmi K30 5G का 10GB रैम वेरिएंट किया गया स्पॉट
फोन में Snapdragon 765 SoC का इस्तेमाल

Jan 03, 2020 / 01:09 pm

Pratima Tripathi

Redmi K30 5G 10GB RAM Variant Spotted on TENAA

Redmi K30 5G

नई दिल्ली: Redmi K30 5G स्मार्टफोन से जुड़ी लगातार जानकारी लीक हो रही है। इस बीच एक बार फिर TENAA पर 10 जीबी रैम वेरिएंट स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि 10 जीबी रैम को 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले (पिछले साल) 12 जीबी रैम ऑप्शन को स्पॉट किया गया था। बता दें कि चीन में स्मार्टफोन का 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट को बेच रहा है, जिसकी कीमत CNY 2,899 ( 29,100 रुपये ) रखी गयी है।

Redmi K30 5G specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में कर्व एज हैं और फोन का रिजॉल्यूशन (1080×2400 pixels) है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में कंपनी ने Qualcomm’s new Snapdragon 765 SoC दिया है जो 5G सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन MIUI 11 आउट ऑफ द बॉक्स आता है जो Android 10 पर बेस्ड है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi K30 5G में कंपनी ने 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर, 2-मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल सेंसर और 8-मेगापिक्सल कैमरा दिया हैं। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है। इसमें 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। पावर के लिए कंपनी ने Redmi K30 में 4,500mAh बैटरी दी है जो 30W फास्च चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C port का फीचर कंपनी ने दिया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi K30 5G का 10GB रैम वेरिएंट TENAA पर हुआ स्पॉट

ट्रेंडिंग वीडियो