scriptIFA 2019: Motorola One Zoom क्वॉर्ड रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च | Motorola One Zoom launched with quad rear camera and 4000mah battery | Patrika News
मोबाइल

IFA 2019: Motorola One Zoom क्वॉर्ड रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Motorola One Zoom को फिलहाल अमरीका और यूरोप में उपलब्ध कराया गया है
Motorola One Zoom में 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है

Sep 06, 2019 / 12:50 pm

Vishal Upadhayay

gdhkmoto.jpg

नई दिल्ली: बर्लिन ( Berlin ) में चल रहे IFA 2019 टेक शो के दौरान Motorola One Zoom स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 10x हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़ें

Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स

Motorola One Zoom कीमत

Motorola One Zoom की शुरुआती कीमत 429 EUR करीब (34,000 रुपये) है और अमरीका में इसकी कीमत 449 डॉलर करीब (32,500 रुपये) है। फिलहाल फोन को अमरीका और यूरोप में उपलब्ध कराया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसे Brushed Bronze, Cosmic Purple और Electric Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Motorola One Zoom स्पेसिफिकेशंस

Motorola One Zoom में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स वीजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340) पिक्सल का है। स्क्रीन में 2.5D पांडा किंग ग्लास और रियर पर 3D कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।

यह भी पढ़ें

Airtel ने स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स ‘Xstream’ को किया लॉन्च, ऐसे उठाएं 1 महीने तक मुफ्त सर्विस का फायदा

Motorola One Zoom कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और बाकी के तीन कैमरे 16, 8 और 5 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / IFA 2019: Motorola One Zoom क्वॉर्ड रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो