Reliance Jio GigaFiber: कुल 6 प्लान हुए लॉन्च, मुफ्त में मिल रहा 43 इंच का 4k TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स
Motorola One Zoom कीमतMotorola One Zoom की शुरुआती कीमत 429 EUR करीब (34,000 रुपये) है और अमरीका में इसकी कीमत 449 डॉलर करीब (32,500 रुपये) है। फिलहाल फोन को अमरीका और यूरोप में उपलब्ध कराया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसे Brushed Bronze, Cosmic Purple और Electric Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Motorola One Zoom में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस मैक्स वीजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340) पिक्सल का है। स्क्रीन में 2.5D पांडा किंग ग्लास और रियर पर 3D कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।
Airtel ने स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स ‘Xstream’ को किया लॉन्च, ऐसे उठाएं 1 महीने तक मुफ्त सर्विस का फायदा
Motorola One Zoom कैमराफोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और बाकी के तीन कैमरे 16, 8 और 5 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।