script12GB रैम के साथ Lenovo Z5 Pro GT लॉन्च, एक साथ 50 App कर सकते हैं ओपन | Lenovo Z5 Pro GT launched in China | Patrika News
मोबाइल

12GB रैम के साथ Lenovo Z5 Pro GT लॉन्च, एक साथ 50 App कर सकते हैं ओपन

Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दुनिया का पहला 12GB रैम वाला स्मार्टफोन है और इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है।

Dec 18, 2018 / 05:40 pm

Pratima Tripathi

Lenovo Z5 Pro GT

12GB रैम के साथ Lenovo Z5 Pro GT लॉन्च, एक साथ 50 App कर सकते हैं ओपन

नई दिल्ली: Lenovo Z5 Pro GT को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दुनिया का पहला 12GB रैम वाला स्मार्टफोन है और इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की खासियत है कि इसमें एक साथ 50 ऐप ओपन कर सकते हैं और हैंग भी नहीं होगा। हैंडसेट को 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ उतारा गया है। फिलहाल फोन को चीन में लॉन्च किया गया है और इसकी पहली सेल 24 जनवरी को होगी।
Lenovo Z5 Pro GT के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज और 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी मेमोरी को एसडी कार्ड के मदद से बढ़ा भी सकते हैं। Lenovo Z5 Pro GT स्लाइडर डिजाइन के साथ पेश किया गया है और यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन 12GB रैम व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,398 yuan (लगभग 45 हजार रुपये) रखी है।
यह भी पढ़ें

9,999 रुपये में Nokia 6.1 plus और Nokia 5.1 Plus आज खरीदने का मौका

Lenovo Z5 Pro GT के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.39-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गयी है और फोन एंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके आलाव यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जबकि बैक में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का कैमरा है साथ ही एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में इन डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिट दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3350MAH की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 12GB रैम के साथ Lenovo Z5 Pro GT लॉन्च, एक साथ 50 App कर सकते हैं ओपन

ट्रेंडिंग वीडियो