Lenovo S5 Pro स्पेसिफिकेशंस Lenovo S5 Pro में 6.2 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसे 6 जीबी रैम में उतारा गया है और 64 व 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, आइस ब्लू और प्योर गोल्ड कलर में उतारा जा रहा है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं। f/2.6 अपर्चर के साथ पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में भी दो कैमरा दिया गया है। f/2.2 अपर्चर के साथ पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है।
इस फोन में पावर के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गयी है और यह एंड्रॉइड 8.1 Oreo-based ZUI आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कंपनी ने फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है। चीन में इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज को 1,298 Yuan ( लगभग 13,732 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज को 1,398 Yuan (करीब 14,790 रुपये ) में बेचा जाएगा।
गौरतलब है कि इस हफ्ते ही Lenovo ने A5 और Lenovo K9 को आज भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। Lenovo K9 को 8,999 रुपए में बेचा जाएगा और Lenovo K5 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 5,999 रुपये में सेल किया जाएगा, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपए में बेचा जाएगा।