दरअसल, इस ऑफर को सिर्फ चीन में पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत कंपनी का कोई भी कर्मचारी हुवावे स्मार्टफोन खरीदता है और उसका बिल कंपनी में जमा करेगा तो उसे फोन की कीमत के 30 फीसदी के बराबर फ्री में शराब मिलेगी।
साथ ही चीन में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शंघाई यूलुक इलेक्ट्रॉनिक एंड टेक्नोलॉजी अपने सभी कर्मचारियों को हुवावे के दो स्मार्टफोन फ्री में दे रही है रही है। वहीं शिनचेन टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी ने हुवावे या जेडटीई के फोन पर 18 फीसदी पैसा वापस देने का ऐलान किया है।
बता दें कि अमेरिका में हुवावे के मोबाइल पर बैन लगने के बाद चीन की अन्य कंपनियां एक जुट हो गयी है और तरह-तरह के ऑफर्स पेश कर रही हैं ताकि यूजर्स को लुभाया जा सके। इतना ही नहीं कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को फ्री में हुवावे का स्मार्टफोन भी दे रही हैं। इसके साथ ही कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को आईफोन की बजाय हुवावे के हैंडसेट इस्तेमाल करने की सलाह दी।