हुवई एंजॉय 20 एसई की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भारतीय करेंसी के हिसाब से 14,600 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 8 जीबील रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,900 रुपए रखी गई है। हुवई एंजॉय 20 एसई 3 कलर ऑप्षन मैजिक नाइट ब्लैक, डॉन गोल्ड, क्यूजिंग फोरेस्ट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
हुवई के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल्स का है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Kirin 710A ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें Mali-G51 MP4 GPU भी दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को 512 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
हुवई एंजॉय 20 एसई के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और डेप्थ ऑफ फील्ड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे में यूजर्स को 6 एक्स जूम और ऑटोफोकस जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए हुवई के इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वी 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम का ऑडियो जैक मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।