मोबाइल, टैब और लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को साफ करते समय उसपर हाथ का ज्यादा दबाव न डालें ताकि स्क्रीन खराब होने से बच सकें। बता दें कि डिस्प्ले को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के लिक्विड प्रॉडक्ट्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को हल्के हाथ से साफ कर सकते हैं।
Infinix Anniversary sale: 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं फेस अनलॉक फीचर से लैस स्मार्टफोन
स्क्रीन को साफ करते समय ध्यान दें कि कपड़े को स्क्रीन पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे की तरफ न साफ करें। बल्की कपड़े को स्क्रीन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें। इससे फोन आसानी से साफ हो जाएगा और स्क्रीन में भी कोई दिक्कत या नमी होने का खतरा नहीं रहेगा।
स्मार्टफोन की टचस्क्रीन ( Touch Screen ) को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का यूज करें, क्योंकि यह काफी मुलायम होता है। इससे डिस्प्ले पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं आएगा। एक बात का अक्सर ध्यान दें कि जब भी आप दुकान पर स्क्रीन गार्ड लगवाने जाते है तो दुकानदार माइक्रोफाइबर कपड़ा का ही इस्तेमाल करें। नहीं तो स्क्रीन पर स्क्रैच आ जाएगा और गंदा दिखने लगेगा। इससे आपका टच स्क्रीन भी अच्छे से काम नहीं करेंगा। इसके अलावा टूथ पेस्ट के जरिए भी अपने डिस्प्ले को साफ कर सकते हैं। अगर पैसा खर्च करना चाहते हैं तो अमेजन से Mini iRoller खरीद सकते हैं और अपने फोन को इसकी मदद से साफ कर सकते हैं। इसकी कीमत करीब 3,045 रुपये हैं।