BSNL का नया प्लान हालांकि दिल्ली और मुंबई यूजर्स के लिए नहीं पेश किया गया है। बता दें कि डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। वहीं इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को अलग से जीएसटी चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा इस प्लान में बचे डेटा को अगले महीने नहीं जोड़ा जाएगा।
BSNL का यह प्लान Reliance Jio के 199 रुपये, Airtel के 399 रुपये और Vodafone के 299 रुपये के प्लान को मात देने वाला है। अगर जियो के प्लान की बात करें तो 199 रुपये वाले प्लान में पोस्टपेड यूजर्स को 25 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS और Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 25 जीबी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को हर एक जीबी के लिए 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।
बता दें कि Vodafone के 299 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन व 100 एसएमएस मिलते हैं। वहीं Airtel के 399 रुपये वाले प्लान में 20 जीबी 4जी डाटा मिलता है और अनलिमिटेड लोकल,100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है।