Blackberry Key2 कीमत Blackberry Key2 के नए रेड कलर वेरिएंट को 749 डॉलर करीब 54,000 रुपये में पेश किया गया है। इस कीमत में आपको 128 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन मिलेगा। इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में न्यू Hub+ सॉफ्टवेयर है जिसमें Hub+ एप्लिकेशन बेस में एक्शन बार को जोड़ गया है। वहीं, इस फोन का डिजाइन ऑरिजनल Key2 जैसा ही है। भारत में Key2 के नए रेड कलर वेरिएंट की उपलब्धता को लेकर अभी को साफ जानकारी नहीं दी गई है।
Blackberry Key2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा Blackberry Key2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (1620×1080) पिक्सल और एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। यह स्मार्टफोन 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें से एक कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल वाला है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके कीबोर्ड के स्पेसबार में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें कीबोर्ड के साथ टच स्क्रीन भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।