195 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.25जीबी डाटा 3G-4G डाटा मिलेगा। यानी यूजर्स पूरे 35GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डाटा मिलेगा, लेकिन मैसेज नहीं मिलेगा। वहीं अगर मैसेज का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए 168 रुपये का प्लान एक अच्छा ऑप्शन होगा। इसक प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 100 SMS फ्री, अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1GB डाटा मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले Airtel ने 289 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसकी वैधता 48 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलता है। एयरटेल का यह प्लान सीधे जियो के 198 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने वाला है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और हर रोज इसमें 2GB 4G डाटा मिलता है। यानी यूजर्स कुल 56GB डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में वेलत ने अपने कुछ प्लान्स पर एक्सट्रा डाटा ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को हर दिन 2.2 जीबी हर दिन एक्सट्रा डाटा दिया जाता है। इसमें 186 रुपए, 429 रुपए, 485 रुपए और 999 रुपए वाले प्लान शामिल हैं, जिसमें हर रोज 2.2GB डाटा दिया जाएगा। यानि अगर आप 1GB हर दिने डाटा पाते है तो वो बढ़कर 3.2GB हो जाए और अगर हर दिन 2GB मिलता है तो वो अब बढ़कर 4.2GB डाटा हो जाएगा।