Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशंस
Realme 5 Pro में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन भी Android 9 Pie OS पर बेस्ड Color OS पर रन करता है। पावर के लिए 4,035 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का चार्जर मिलेगा।
Realme 5 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.25 अपर्चर व 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा कैमरा एक्सट्रीम क्लोज-अप व पोर्टेट शॉट्स के लिए 2+2 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है।