scriptIndian Railway ने अचानक रद्द की ट्रेनें, 2 दिसंबर तक नहीं होगा इन ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी सूची | Indian Railway suddenly canceled trains these will not operate till 2 December see full list | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railway ने अचानक रद्द की ट्रेनें, 2 दिसंबर तक नहीं होगा इन ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी सूची

Indian Railway Train Cancels: आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से रद्द ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 10:35 am

Anish Shekhar

Indian Railway Train Cancels: भारतीय रेलवे यात्री सुविधा में सुधार के लिए देशभर में कई विकास और सुधार परियोजनाएं चला रहा है। हालांकि, इन कार्यों के कारण व्यवधान उत्पन्न हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। नतीजतन, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से रद्द ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें।

रद्द ट्रेनों की पूरी सूची देखें

बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर तक रद्द रहेगी।
इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
बिलासपुर से 23 से 30 नवंबर तक चलने वाली ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 नवंबर से 2 दिसंबर तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 नवंबर से 1 दिसंबर तक अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 और 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 और 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 और 29 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 और 30 नवंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 और 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
25 और 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यहां से हासिल करें जानकारी

जानकारी के लिए 139 पर कॉल करें। भारतीय रेलवे यात्रियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए ट्रेन रद्द होने की सूचना देता है। हालांकि, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे घर से निकलने से पहले 139 पर रेल मदद हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी ट्रेन की मौजूदा स्थिति की पुष्टि कर लें। इसके अलावा, यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

Hindi News / National News / Indian Railway ने अचानक रद्द की ट्रेनें, 2 दिसंबर तक नहीं होगा इन ट्रेनों का संचालन, देखें पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो