scriptकोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस? | Covid-19: How long does the coronavirus stay alive on surface? | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस?

अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस
विश्व में डॉक्टर्स और साइंटिस्ट मिलकर जुटे इस जानलेवा बीमारी का इलाज खोजने

Mar 23, 2020 / 06:59 pm

Mohit sharma

कोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस?

कोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस?

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अब पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है। पूरे विश्व में डॉक्टर्स और साइंटिस्ट मिलकर इस जानलेवा बीमारी का इलाज खोजने में जुटे हैं।

हालांकि इस दिशा में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। साइंटिस्ट्स के लिए शोध का विषय यह भी है कि नोवल कोरोना वायरस ( Novel Coronavirus ) आखिर किन-किन वस्तुओं पर और कितने समय तक जिंदा रह सकता है।

इसको लेकर की गई एक स्टडी में कुछ परिणाम सामने आए हैं।

नॉर्थ दिल्ली में मणिपुर की युवती के साथ शर्मनाक घटना, कोरोना कहकर मुंह पर थूका

cc.png

दरअसल, संयुक्त राज्य अमरीका में यूनिवर्सिटीज में विभिन्न लैब से जुड़े कुछ साइंटिस्ट्स ने अपने प्रयोगों में पाया कि कोरोना वायरस ( Severe Acute Respiratory Syndrome Coronavirus-2 ) हवा में तीन घंटों तक जीवित रह सकता है।

हालांकि शुरुआत में कोरोना वायरस की संक्रमण करने की क्षमता कुछ कमजोर पाई गई थी।

इसलिए ऐसा माना जाता था कि यह हवा में जिंदा रहकर लोगों को संक्रमित नहीं कर सकता। लेकिन अब अब ऐसा नहीं है।

बड़ी खबर: कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, उड़ानों पर लगाया बैन

a1_3.png
कोरोना को लेकर की गई स्टडी में सामने आया है कि वायरस हवा में 3 घंटे तक जिंदा रह सकता है। स्टडी में कहा गया कि ” शोधकर्ताओं के प्रयोग के आधार पर SARS-CoV2 का वायरस हवा में मौजूद है।
जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति हवा में मौजूद इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।

कोविड-19: ‘जनता कर्फ्यू’ और ‘लॉकडाउन’ के बाद अब भारत ने उठाए ये जरूरी कदम, कोरोना को ऐसे देंगे मात
aa_1.png

इन वस्तुओं पर कितने दिन जिंदा रहता है वायरस—

द जर्नल ऑफ हॉस्पिटल इंफेक्शन की ओर किए एक सर्वे के अनुसार मेटल, पेपर, कांच, प्लास्टिक और लकड़ी की की वस्तुओं ? कोरोना वायरस ?स 2 से 9 दिनों के तक जिंदा रह सकता है।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-world/famous-actress-sophia-miles-s-father-died-due-to-corona-infection-5921778/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना वायरस का तांडव: अब गई मशहूर अभिनेत्री के पिता की जान, दौड़ी शोक की लहर

Hindi News / world / Miscellenous World / कोविड-19: जाने किन वस्तुओं पर कितने समय तक जिंदा रहता है कोरोना वायरस?

ट्रेंडिंग वीडियो