38 दिन तक चली रिसर्च
पेरू के एमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट में 38 दिन तक रिसर्च चली। इस रिसर्च को लीड करने वाले ट्रोंड लार्सन ने बताया कि 1.9 मिलियन एकड़ जंगल और कृषि क्षेत्र जिसमें विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्र मौजूद हैं, में खोज जारी रहेगी। इससे जानवरों की और भी नई प्रजातियाँ मिल सकती हैं।
किस तरह के जानवरों की हुई खोज?
पेरू में एमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट में हुई खोज के दौरान मिली जानवरों की 27 प्रजातियों में एक अलग तरह का चूहा, छोटी पूंछ वाला चमगादड़ जो फल खाता है, एक बौनी गिलहरी जिसकी लंबाई सिर्फ 5.5 इंच है, ब्लॉब-हेडेड मछली जिसका सिर किसी गांठ की तरह बड़ा और गोल है और इसका नाक की तरह दिखाई देता है, जैसे जानवर मिले हैं।