मस्क के पास कौन-सा फोन ?
आम लोगों के मन में हमेशा यह जानने की उत्सुकता रहती है कि जिन कंपनियों के प्रोडक्ट्स वो यूज कर रहे हैं, उन कंपनियों को चलाने वाले लोग कौन-से प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। मस्क के फोन के मामले में इससे पर्दा उठ चुका है। मस्क को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आईफोन 16 प्रो चलाते हुए देखा गया था। यह ऐपल का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह देखना थोड़ा हैरान कर देने वाला जरूर है। दरअसल, मस्क ऐपल और OpenAI की पार्टनरशिप से खुश नहीं थे। इसके चलते उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि वो अपनी कंपनियों में ऐपल डिवाइसेस को बैन कर देंगे।
पिक्सल 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस
अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल को चलाने वाले सुंदर पिचई के पास भी आईफोन होगा तो ऐसा नहीं है। पिचई अपनी ही कंपनी के पिक्सल डिवाइस को यूज करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें गूगल पिक्सल 9 (पिक्सल 9 XL भी हो सकता है) चलाते हुए देखा गया था। दरअसल, एक तस्वीर में मस्क और पिचई दोनों एक ही समय पर अपने-अपने फोन चलाते हुए नजर आए थे। उल्लेखनीय है कि पिक्सल 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। कंपनी के इस फोन में AI असिस्टेंट जेमिनी बिल्ट-इन मिलता है और इसे कई दूसरे AI फीचर्स से लैस किया गया है।
आदेशों की बौछार के साथ दूसरा कार्यकाल शुरू
उन्होंने कहा कि टीम इस पर काम कर रही है। अब सवाल यह है कि क्या ऐसा लगता है कि जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त करने से अमेरिका का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा या अधिक समस्याएं पैदा होंगी? यह आप्रवासन को नियंत्रित कर के अमेरिका को मजबूत करेगा। यह सामाजिक और कानूनी मुद्दे पैदा कर के अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा।’ डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों की बौछार के साथ दूसरा कार्यकाल शुरू किया।
वेबसाइट के पेज हटा दिए थे
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 20 जनवरी को वाशिंगटन में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। रिपब्लिकन ने नवंबर 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट कमला हैरिस को हरा कर दूसरे कार्यकाल के लिए ओवल ऑफिस में वापसी की है। अपनी वापसी के पहले दिन, ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें संघीय कर्मचारियों को पूर्णकालिक व्यक्तिगत काम पर लौटने की आवश्यकता, पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को वापस लेने, जन्म सिद्ध नागरिकता और नियामक रोक लगाना शामिल था। सन 2017 में जब ट्रंप ने पहली बार व्हाइट हाउस में प्रवेश किया था तो उनकी टीम ने LGBTQ+ के अधिकारों और जलवायु परिवर्तन के बारे में वेबसाइट के पेज हटा दिए थे।