scriptनवरात्र से पहले रेलवे का तोहफा, विंध्याचल में रुकेंगी 11 ट्रेनें | Navratri special train: Railway's gift before Navratri, 11 trains will stop in Vindhyachal | Patrika News
मिर्जापुर

नवरात्र से पहले रेलवे का तोहफा, विंध्याचल में रुकेंगी 11 ट्रेनें

Navratri special train: शारदीय नवरात्र के अवसर पर रेलवे ने देवी भक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा विंध्याचल में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी।

मिर्जापुरSep 18, 2024 / 10:55 am

Krishna Rai

Navratri special train: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के भक्तों के लिए रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है। श्रद्धालुओं के आवागमन में बेहतर सहूलियत को लेकर रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल में 11 ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है। यह ट्रेनें नवरात्रि के दौरान 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। बताया गया कि प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज के छिवकी के रास्ते आने वाली ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल में किया जाएगा।
नवरात्रि में विंध्याचल रुकेंगी यह ट्रेनें
Navratri special train: 12295/ 12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
12801/ 12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12141/ 12142 लोकमान्य तिलक -पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12307/ 12308 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस
12487/12488 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
22307/ 22308 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस
12335/ 12336 लोकमान्य तिलक- भागलपुर एक्सप्रेस
15646/ 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस
15648/ 15647 लोकमान्य तिलक- गुवाहाटी एक्सप्रेस
15658/ 15657 कामाख्या- नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
12168/ 12167 लोकमान्य तिलक- बनारस एक्सप्रेस

Hindi News / Mirzapur / नवरात्र से पहले रेलवे का तोहफा, विंध्याचल में रुकेंगी 11 ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो