scriptMahakumbh 2025: महाकुंभ के दो दिनों में खोए हजारों लोग, कैसे मिले? | Mahakumbh 2025 Thousands of people lost in two days know how were they found | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दो दिनों में खोए हजारों लोग, कैसे मिले?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पहले दो दिन घनी भीड़ के कारण अपने परिवारों से बिछड़ गए सैकड़ों से अधिक लोगों को मेला प्रशासन के कई उपायों से फिर से मिलाया गया।

प्रयागराजJan 15, 2025 / 11:46 am

Prateek Pandey

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के उद्घाटन के दिन पौष पूर्णिमा स्नान उत्सव मनाया गया और दूसरे दिन अमृत स्नान किया गया। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में पवित्र स्नान के लिए एकत्रित हुए।
महाकुंभ में भीड़ को प्रबंधित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ नियंत्रण के लिए कई पहल की। इनमें ‘भुला-भटका’ शिविर, पुलिस सहायता केंद्र और मेले के लिए विशेष रूप से निर्मित निगरानी टावरों पर कर्मियों की तैनाती शामिल है। इन शिविरों में खोई हुई महिलाओं और बच्चों के लिए समर्पित अनुभाग हैं। इसके साथ ही डिजिटल उपकरणों और सोशल मीडिया सहायता से सुसज्जित ‘खोया-पाया’ (खोया और पाया) केंद्र भी हैं।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का रंग, महाकुंभ अमृत स्नान बना टॉप ट्रेंड

लाउडस्पीकर से की जा रही नामों की घोषणा

घाटों के किनारे लगे लाउडस्पीकरों से लगातार बिछड़े लोगों के नाम की घोषणा की जा रही है जिससे उनको मिलने में आसानी हो रही है। पुलिस और नागरिक सुरक्षा कर्मी मौके पर तीर्थयात्रियों की सहायता कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमान के मुताबिक महाकुंभ मेले में 26 फरवरी तक 40 से 45 करोड़ आगंतुकों के आने की उम्मीद है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दो दिनों में खोए हजारों लोग, कैसे मिले?

ट्रेंडिंग वीडियो