आवागमन बंद होने के कारण यात्रियों को जिला मुख्यालय और तहसील लालगंज जाने के लिए 22 किलोमीटर चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बारिश के चलते बांध में पानी बढ़ने की वजह से गेट खोले गए हैं। जैसे ही पानी का दबाव कम होगा बांध के गेट बंद कर दिए जाएंगे। वहीं बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बेलन नदी भी उफान पर आ गयी है। फिलहाल लगातार हो रही बारिश की वजह से आशंका जताई जा रही है आने वाले समय मे भी लोगों की मुसीबतें कम नही होंगी।
अगर बांध में पानी बढ़ता है तो बेलन नदी के किनारे रहने वाले तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा हो सकता है। वहीं अहरौरा थानान्तर्गत इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र कें जरगो जलाशय लगभग चार फाटक खोल दिए गया। बताया जाता है कि भारी बारिश से जलाशय का जलस्तर लगभग 320 फीट से ऊपर हो गया था। इसकी क्षमता 4520.40 है। वहीं जरगो जलाशय पर पानी देखने के लिये भी सैकड़ों की भीड़ लग रही है।
By Suresh Singh