scriptपूरी धनराशि नहीं खर्च कर पायीं मंत्री जी | Anupriya Patel Not use her full MP Fund | Patrika News
मिर्जापुर

पूरी धनराशि नहीं खर्च कर पायीं मंत्री जी

केन्द्रय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एक बार फिर मैदान में हैं।
कुल आवंटित निधि 22.5 करोड़ रुपये में से 4 करोड़ 36 लाख रुपये नहीं खर्च कर सकीं।

मिर्जापुरApr 28, 2019 / 02:06 pm

रफतउद्दीन फरीद

Anupriya Patel

अनुप्रिया पटेल

मिर्ज़ापुर. केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के लोकसभा क्षेत्र मिर्जापुर में सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे। बीजेपी गठबंधन के तहत अपना दल एस के टिकट पर अनुप्रिया पटेल एक बार फिर यहां से मैदान में हैं। वो जनता से अपने सांसद रहते किये गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही हैं। उनका दावा है कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में जमकर विकास किये हैं और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करवाया है। हालांकि उनके कामकाज की पड़ताल करने पर पता चला कि पांच साल में वह अपनी पूरी निधि खर्च नहीं कर पायीं हैं।
भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल mplads.gov.in के मुताबिक मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल अपनी निधि से 6 करोड़ 26 लाख रुपये नहीं खर्च कर सकी हैं। पोर्टल mplads.gov.in के मुताबिक मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल अपने कुल आवंटित 22.5 करोड़ रुपये में से 4.26 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकीं. सांख्यिकी मंत्रालय के इस पोर्टल पर संसद को दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) के सांसदों के सांसद निधि का पूरा ब्यौरा मौजूद है. मसलन किस सांसद को कितने धन आवंटित हुआ और यह किस मद में खर्च हुआ।
By Suresh Singh

Hindi News / Mirzapur / पूरी धनराशि नहीं खर्च कर पायीं मंत्री जी

ट्रेंडिंग वीडियो