यह भी पढ़ेंः
चार सौ साल पुरानी दो रुपये कीमत की इस तिजोरी की खासियत देख आप रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो रोजाना एक नदी विलुप्त के कगार पर सिंचार्इ मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में प्रतिदिन एक नदी विलुप्त के कगार पर है। भाजपा सरकार नदियों के संरक्षण और उनके प्रदूषित होते जल को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। किसान और कृषि के प्रभावित होने से इसका असर अर्थ व्यवस्था पर सीधा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि में सिंचाई का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के मामले में आज उप्र देश में तीसरे नंबर पर है। जहां पर सिंचाई के संसाधन और पानी की उपलब्धता अधिक है। पहले नंबर पर पंजाब और दूसरे नंबर पर हरियाणा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने योजनाएं तो खूब बनाई, लेकिन उन पर काम नहीं किया। भाजपा सरकार उन्हीं योजनाओं को आगे बढ़ा रही है और उन पर तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश की नहरों और रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ेंः
छेड़छाड़ से आहत किशोरी की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया पुलिस बल सफाई के दौरान ड्रोन से होगी निगरानी सिंचाई मंत्री धर्मपाल ने कहा कि नदियों और नहरों की सफाई के दौरान इसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। इसके बाद ही ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों को तनिक भी नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोत, सई, तमसा, मनोरमा, आमी, गोमती, पैसुनी, मंदाकिनी आदि नदियों को पुर्नजीवित करने का काम किया जा रहा है।