सोने—चांदी के झूलों की कीमत इन दिनों 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हैं वहीं सोने के लडडू गोपाल भी मेरठ की सर्राफ बाजार में अपने भक्तों का इंतजार का कर रहे हैं। सोने के इन लडडू गोपाल की कीमत भी 30 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। यानी जिसके पास जितनी लक्ष्मी वह उतनी ही लडडू गोपाल की मूर्ति खरीदकर अपने पूजा घर में रखकर उसकी शोभा बढ़ा सकता है। सर्राफ अनुज वर्मा ने बताया कि सोने—चांदी के हल्के झूले और पलंग की डिमांड इन दिनों अधिक है। अधिकांश लोग चांदी का पलंग अपने लडडू गोपाल के लिए ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चांदी का पलंग पर लडडू गोपाल भी चांदी के ही बने लोग मांग रहे हैं। वहीं सर्राफ आशुतोष ने बताया कि सोने के झूले की कीमत सोने के अनुसार है। उनके पास हर तरह के सोने के झूले उपलब्ध हैं। अधिकांश श्रद्धालुगण 50 हजार रुपये से कम कीमत वाले सोने के झूले खरीदना पसंद कर रहे हैं।
सोने का झूला और लडडू गोपाल और चांदी की बांसुरी उन्होंने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने लडडू गोपाल और झूला सोना के औरद उनकी बांसुरी और मुकुट चांदी का बनवाया है। यह कंबिनेशन इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के दर्जनों आर्डर आए जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है। आशुतोष ने बताया कि सर्वाधिक डिमांड में चांदी के पलंग और चांदी के झूले हैं।