scriptJanmashtami 2021: बाजार में मिल रहे सोने-चांदी के लड्डू गोपाल, जानिए कीमत और खासियत | janmashtami 2021 laddu gopal jhula price online | Patrika News
मेरठ

Janmashtami 2021: बाजार में मिल रहे सोने-चांदी के लड्डू गोपाल, जानिए कीमत और खासियत

Janmashtami 2021. बाजार में 20 हजार से 1 लाख तक के सोने—चांदी के झूले और सिंहासन। सोने के लडडू गोपाल की कीमत भी 30 हजार से लेकर 2 लाख तक। गरीब से लेकर अमीर तक अपनी जेब के हिसाब से Janmashtami मनाने की कर रहे तैयारी।

मेरठAug 29, 2021 / 11:35 am

Rahul Chauhan

12_08_2020-laddu_gopal_kanpur_20619453.jpg
मेरठ। Janmashtami 2021. इस बार कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ तो लोगों में त्यौहार मनाने का उत्साह भी बढ़ गया है। 15 अगस्त, रक्षाबंधन और अब जन्माष्टमी (Janmashtami Date) के कारण इन दिनों बाजार में धूम है। जिस तरह से लोगों में जन्माष्टमी (Shri Krishna janmashtami) मनाने का उत्साह दिखाई दे रहा है उसे देखकर नहीं लगता कि बाजार में आर्थिक मंदी छायी है। जन्माष्टमी के एक सप्ताह पहले से ही बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है। कान्हा की नई ड्रेसों और तरह—तरह के झूलों और सिंहासन से दुकानें सजीं हुई हैं। गरीब से लेकर अमीर तक अपनी जेब के हिसाब से जन्माष्टमी मनाने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Shree Krishna Janmashtami 2021: मुस्लिम कारीगरों ने तैयार की कान्हा की पोशाक, मनमोहक कलाकृति के दूर से हो सकेंगे दर्शन

सोने—चांदी के झूलों की कीमत इन दिनों 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हैं वहीं सोने के लडडू गोपाल भी मेरठ की सर्राफ बाजार में अपने भक्तों का इंतजार का कर रहे हैं। सोने के इन लडडू गोपाल की कीमत भी 30 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। यानी जिसके पास जितनी लक्ष्मी वह उतनी ही लडडू गोपाल की मूर्ति खरीदकर अपने पूजा घर में रखकर उसकी शोभा बढ़ा सकता है। सर्राफ अनुज वर्मा ने बताया कि सोने—चांदी के हल्के झूले और पलंग की डिमांड इन दिनों अधिक है। अधिकांश लोग चांदी का पलंग अपने लडडू गोपाल के लिए ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चांदी का पलंग पर लडडू गोपाल भी चांदी के ही बने लोग मांग रहे हैं। वहीं सर्राफ आशुतोष ने बताया कि सोने के झूले की कीमत सोने के अनुसार है। उनके पास हर तरह के सोने के झूले उपलब्ध हैं। अधिकांश श्रद्धालुगण 50 हजार रुपये से कम कीमत वाले सोने के झूले खरीदना पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Krishna Janmashtami 2021 Date : जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें श्रीकृष्ण की पूजा, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य

सोने का झूला और लडडू गोपाल और चांदी की बांसुरी

उन्होंने बताया कि कुछ श्रद्धालुओं ने लडडू गोपाल और झूला सोना के औरद उनकी बांसुरी और मुकुट चांदी का बनवाया है। यह कंबिनेशन इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। इस तरह के दर्जनों आर्डर आए जिसे उन्होंने पूरा कर दिया है। आशुतोष ने बताया कि सर्वाधिक डिमांड में चांदी के पलंग और चांदी के झूले हैं।

Hindi News / Meerut / Janmashtami 2021: बाजार में मिल रहे सोने-चांदी के लड्डू गोपाल, जानिए कीमत और खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो