मेरठ एयरस्ट्रिप के अंदर कुछ लोग घुसे और पहले सभी को डराया-धमकाया।वो जबरदस्ती हेलीकाप्टर के पार्ट्स खोलने लगे और सभी पार्ट्स को ट्रक पर लोड किया और लेकर रफूचक्कर हो गए। पायलट के मना करने पर लूटेरों ने कहा कि जो बिगड़ना होगा बिगाड़ लेना।
क्या है पूरा मामला?
कप्तान रविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी मेरठ के परतापुर एयरस्ट्रिप पर अपनी कंपनी के हेलीकाप्टर को मेंटेनेंस के लिए भेजती है। कंपनी का एक हेलीकाप्टर मेंटेनेंस के लिए मेरठ आया था। मैकेनिक ने फोन पर बताया कि कुछ असामाजिक तत्त्व एयरस्ट्रिप के अंदर घुस आये हैं और हेलीकाप्टर को खोल रहे हैं। सूचना मिलते ही कप्तान रविंद्र वहां पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग हेलीकाप्टर को खोल रहे हैं। उनके मना करने पर उनलोगो ने उनपर हमला कर दिया। 10 मई की है घटना
पूरा मामला चार महीने पहले 10 मई का है। इसकी शिकायत अब की गयी है। कैप्टेन रविंद्र सिंह ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले की जांच ब्रह्मपुरी सीओ अंतरिक्ष जैन को दिया है। सीओ ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत एसएसपी से की है जिसके बाद मामले की जांच मुझे सौपी गयी है। 10 मई के घटना का अभी शिकायत किया गया है।