मेरठ से लेकर राजधानी दिल्ली और मुंबई तक सोना के दाम काफी नीचे आने से ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है। वहीं सराफा व्यापारियेां के चेहरे भी खिले हुए हैं। अगर इस समय सोने की खरीदारी करते हैं तो करीब पांच हजार रुपये का लाभ होगा। इसका सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब पांच हजार रुपये कम पर है। इसलिए खरीदारी में देरी ना करें और जेवर जल्द से जल्द बनवा लें।
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में बदलाव बात करें तो 999 शुद्ध 24 कैरेट का सोना 400 रुपये सस्ता हुआ है। 995 शुद्ध यानी 22 कैरेट सोने के दाम 500 रुपये कम हुआ। जबकि 916 शुद्ध यानी 20 कैरेट सोने के दाम 544 रुपये कम हुए हैं। सोना चांदी के दामों में कमी आने से बाजार में रौनक बढ़ी है। बता दें कि सोना एक बार फिर से 55 हजार पर पहुंच चुका था। लेकिन उसके बाद कीमतों में गिरावट का दौर शुरू हुआ तो दाम काफी नीचे तक पहुंच गए।