यह भी पढ़ेंः
VIDEO: मेरठ पुलिस लाइन का हाल देखिए, खुलेआम होती है बिजली चोरी यह भी पढ़ेंः
अखिलेश यादव के करीबी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर पता चला, पीड़ित परिवार का गांव से पलायन कमल संदेश यात्रा से जुड़ी चुनावी रणनीति शनिवार को बुढ़ाना गेट से भाजपा ने किया ‘कमल संदेश पदयात्रा’ का आगाज किया। इसी के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया। अपने इन कार्यक्रमों की बदौलत भाजपा आम जनता के बीच पैठ बनाकर 2019 के आम चुनाव में सियासत की सफलता के पायदान पर चढ़ने की तैयारी में जुट गई है। यह पदयात्रा मेरठ के साथ ही पूरे प्रदेश में एक साथ आज शुरू हो गई। इस यात्रा को ‘कमल संदेश यात्रा’ नाम दिया गया है। मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र की पदयात्रा बुढ़ाना गेट स्थित शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा से आरंभ हुई। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने ‘कमल संदेश यात्रा’ को भाजपा का ध्वज दिखाकर रवाना किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पुरूष और महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। यात्रा मेें शामिल भाजपा नेताओं ने आसपास के घरों में जनसंपर्क करते हुए लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।