यह भी पढ़ेंः- जेट के बंद होने से इन कंपनियों को हुआ फायदा, तिमाही नतीजाें में हुआ फायदा
पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.23, 73.47 और 74.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दाम 76.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 65.56 और 67.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में डीजल के दाम में 26 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 68.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद यहां पर दाम 69.36 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- जोर का झटका: GSP दर्जा छीनने के बाद भारत के इंजीनियरिंग निर्यात पर पड़ेगा बुरा असर
छह दिनों से देश के लोगों को मिल रही बड़ी राहत
छह दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से देश के चार महानगरों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल के दाम में नई दिल्ली के लोगों को 63 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। वहीं कोलकाता में 45 पैसे प्रति लीट कम किए हैं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 54 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। अगर बात डीजल की करें तो सबसे ज्यादा दाम 1.13 रुपए प्रति लीटर नई दिल्ली में कम हुए हैं। उसके बाद मुंबई में 1.17 रुपए और चेन्नई में 1.14 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। सबसे कम कटौती 97 पैसे प्रति लीटर कोलकाता में कम हुए हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.